मुनमुन दत्ता ने अपने एक ताजा वीडियो में कुछ ऐसा कह दिया जिससे समाज में सनसनी फैल गई...

मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपने एक ताजा वीडियो में कुछ ऐसा कह दिया जिससे दलित समाज में सनसनी  फैल गई

यदि वीडियो की मानें तो वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया जिससे उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है,  उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है अपनी गलती का एहसास होते ही मुनमुन ने अपनी यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया और साथ ही सभी लोगों से माफी भी मांगनी पड़ी।

हालांकि माफी मांगने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर #ArrestMunmunDutta   ट्रेंड कर रहा है और दलित समाज में काफी गुस्सा का माहौल है।

अपनी आपत्तिजनक वीडियो पर माफी मांगते हुए मुनमुन दत्ता ने बयान जारी किया उन्होंने लिखा यह वीडियो के संदर्भ में  है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है।



मुनमुन दत्ता ने माफी मांगते हुए यह भी बताने का प्रयास किया कि मुझे उस शब्द का सही मायने में मतलब नहीं पता था जैसे ही मुझे उस शब्द के अर्थ से अवगत कराया गया उसके तुरंत बाद उस भाग को मैंने निकाल दिया है।

____________________________

#Babitaji  #SABTV  #Jethalal




Some Useful Links:
  • list of pH VALUE & Chart
  • वीर चेतक " श्री श्याम नारायण पांडे"
  • कबीर दास के दोहे हिंदी अर्थ सहित-NCERT
  • कैसे तू अपना कर्ज चुकाएगा- Message For Humans
  • कोरोना वायरस (COVID-19) के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव?
  • Do you know that Love is Something different? Is it so difficult to understand?


  • ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ If any Photos/Videos/Article/Blog/Content has an issue with this upload, please contact us and we will remove it immediately. Contact E-Mail : lawtantra@gmail.com ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

    Post a Comment

    0 Comments