ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः।
सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥
अर्थात: सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बनें और कोई भी दुःख का भागी न बने। हे भगवन हमें ऐसा वर दो!
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः।
— शशांक शुक्ला🇮🇳 (@ishukla_sk) May 19, 2021
सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥
अर्थात: सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बनें और कोई भी दुःख का भागी न बने।
हे भगवन हमें ऐसा वर दो!#wednesdaythought #StayStrongIndia pic.twitter.com/yS5kQKHv7I
Meaning:
1: Om, May All become Happy,
2: May All be Free from Illness.
3: May All See what is Auspicious,
4: May no one Suffer.
5: Om Peace, Peace, Peace.
3 Simple Mantras to Help You Stay Positive and Happy.
1. बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय ।
जो मन देखा आपना, मुझ से बुरा न कोय ।
अगर आप कभी किसी दूसरे के ऊपर उंगली उठाते हैं तो सर्वप्रथम अपने अंदर झांक कर देखें क्या आप एकदम सही हैं कि आप दूसरों के ऊपर उंगली उठा सकें।
2. काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब ।
इस माध्यम से छोटा सा संदेश, आज के कार्य को आज ही करो अगर आज के कार्य को कल पर टालते हो तो वह कार्य पहाड़ के समान हो जाएगा और वह आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा ।
3, रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय.
टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय.
अर्थ: रहीम कहते हैं कि प्रेम का नाता नाज़ुक होता है. इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं होता. यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे मिलाना कठिन होता है और यदि मिल भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.