सभी परीक्षाओं के लिए 10 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Important questions


प्रश्‍न 1– मानव शरीर में रक्‍त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है? 

उत्‍तर – वृक्‍क (Kedney)


प्रश्‍न 2 – केन्‍द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?

 उत्‍तर – राष्‍ट्रपति


प्रश्‍न 3– चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्‍सरा’ क्‍या हे? 

उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर रियेक्‍टर


प्रश्‍न 4 – राज्‍य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ? 

उत्‍तर – 3 अप्रैल, 1952


प्रश्‍न 5– डायनमो का क्‍या कार्य है? 

उत्‍तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्‍पादन


प्रश्‍न 6 – भारतीय संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है? 

उत्‍तर – राष्‍ट्रपति में


प्रश्‍न 7– पिचब्‍लेण्‍डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्‍व प्राप्‍त किया गया था?

उत्‍तर – रेडियम


प्रश्‍न 8– भारत में लोकसभा किसके द्वारा भंग की जाती है? 

उत्‍तर – प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्‍ट्रपति द्वारा


प्रश्‍न 9 – प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 

उत्‍तर – सेल्‍यूलोज


प्रश्‍न 10– संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था?

 उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर




Some Useful Links:


▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ If any Photos/Videos/Article/Blog/Content has an issue with this upload, please contact us and we will remove it immediately. Contact E-Mail : lawtantra@gmail.com ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Post a Comment

0 Comments