मैं किसान हूं, मैं अपने बच्चों का पेट काटकर देश का पेट भरता हूं।

मैं एक किसान हूं। धूप बरसात जाड़ा अन्य समस्याओं से लड़ कर मैं अनाज उगाता हूं वही अनाज देश का पेट भरने के काम आता है। मैं कभी अपने बच्चों को विदेश पढ़ाने की बात नहीं करता, मैं कभी  5 star रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए नहीं कहता, मैं कभी लग्जरी कार में घूमने के लिए नहीं कहता, मैं सिर्फ किसान हूं मैं सिर्फ काम करता हूं मैं सिर्फ खेत में रहता हूं 

Indian Farmer

बरसात में जब मैं धान खेत में लगाता हूं कई हफ्तों तक लगातार बारिश में काम करने से मेरे पैरों की उंगलियां इस तरह नवनवीन हो जाती है जैसे कोई नवजात शिशु की त्वचा हो यह नवीन त्वचा मेरी सुंदरता को बनता है क्योंकि मैं उस समय खून से लथपथ अपनी खेत से बाहर निकलता हूं मुझे गर्व है कि मैं अपना खून पसीना बहा कर देश का पेट भर पाता हूं क्योंकि देश का भोजन मेरे मेहनत से ही तो आता है।

मैं कभी सरकार से फरमाइश नहीं करता ना ही मैं सरकार से किसी चीज की रियायत की मांग करता हूं मैं कभी आलू ₹50 होने पर ₹50 की मांग नहीं करता। मैं कभी शहर की चकाचौंध की लालच नहीं करता ना ही मैं कभी महंगे महंगे शौक को पालता हूं क्योंकि मैं ही तो देश का पेट भरता हूं यदि मैं इन चकाचौंध में पड़ा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा 

Indian Farmer


मैं कभी किसी से शिकायत नहीं करता पर आज मुझे कुछ कहना है इस दुनिया में मुझे भी जीना है इस जीवन में मुझे भी कुछ कर गुजर ना है यदि मैंने आज नहीं बोला तो शायद तू शायद मेरे बच्चों को पढ़ने की शिक्षा नहीं दी जाएगी अगर आज मैं नहीं बोला तो मेरे बच्चे भूखे रह जाएंगे आज मुझे बोलना होगा क्योंकि मुझे आगे देश को जोड़ना होगा अगर देश एकजुट होगा तभी तो सभी एक साथ मजबूत होंगे मैं किसान हूं मैं किसान रहूंगा मैं कभी प्रधानमंत्री नहीं बनूंगा पर प्रधानमंत्री जी से अनुरोध जरूर करूंगा प्रधानमंत्री जी हमें भी जीने का अधिकार है हमें भी इस दुनिया में सर उठा कर चलने का अधिकार है मेरा अधिकार हमसे ना छीन लो हमसे हमारा हथियार ना छीनो।

मैं एक किसान हूं




Some Useful Links:
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ If any Photos/Videos/Article/Blog/Content has an issue with this upload, please contact us and we will remove it immediately. Contact E-Mail : lawtantra@gmail.com ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Post a Comment

0 Comments